अब खबर कानपुर से, जहां से दो सगे भाइयों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है...यहां दो सगे भाइयों की पहले हत्या की गई, फिर उनके शव को दफनाकर कब्र पर पौधे लगा दिए गए. दरअसल कानपुर के काकादेव इलाके में पुलिस को शुक्रवार की सुबह एक कार मिली थी जिससे खून टपक रहा था, पुलिस ने कार नंबर के आधार पर तफ्तीश शुरू की तो वहीं रहने वाले दो भाइयों मोनू सिंह, प्रिंस सिंह के बारे में जानकारी मिली...दोनों के मोबाइल बंद थे. इसके बाद शनिवार की शाम खुद एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और पास के ही खाली प्लॉट तक पहुंचे...प्लॉट में एक जगह नए पौधों को लगा देखकर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने उस जगह पर खुदाई करवाई तो दोनों भाइयों का शव बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक दोनों भाइयों की हत्या सिर और चेहरे पर किसी भारी चीज से वार कर की गई थी...दोनों भाई काकादेव इलाके में ही अपनी दुकान चलाते थे और घर से आधे घंटे में ही वापस आने की बात करकर निकले थे, लेकिन इसके बाद उनकी कुछ पता नहीं चला था.